Begusarai News : सलौना स्टेशन पर यात्रियों ने मचाया हंगामा, ट्रेन की खिड़की में की तोड़फोड़

Begusarai News : खगड़िया-समस्तीपूर रेलखंड के मध्य सलौना स्टेशन पर ट्रेन में भीड़ के कारण यात्रियों द्वारा गेट बंद कर लिए जाने से आक्रोशित स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रात में जमकर हंगामा मचाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 9:58 PM

बखरी (नगर). खगड़िया-समस्तीपूर रेलखंड के मध्य सलौना स्टेशन पर ट्रेन में भीड़ के कारण यात्रियों द्वारा गेट बंद कर लिए जाने से आक्रोशित स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रात में जमकर हंगामा मचाया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. घटना 14603 अप सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की है. बताया जा रहा है कि सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस रात 7:25 बजे सलौना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर आयी. स्टेशन पर इस ट्रेन में चढ़ने के लिए 300 से भी अधिक पैसेंजर पहले से खड़े थे.

अप सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ के कारण सैकड़ों यात्री नहीं चढ़ पाये

ट्रेन स्टेशन पर रुकी, तो अंदर भी यात्रियों की काफी भीड़ थी और उनलोगों ने गेट बंद कर लिया था. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जब गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट नहीं खुला. इसके बाद अंदर बैठे यात्रियों से गेट खोल देने की गुहार लगायी गयी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ईंट लेकर गेट का शीशा तोड़ दिया और टूटे शीशे से कुछ लोग अंदर गये. जबकि एक बोगी के गेट पर लोग बाहर लटक गए, ताकि हसनपुर में ट्रेन रुकने पर किसी तरह अंदर जा सकें. दो बोगी खुली, भी तो उसमें अत्यधिक भीड़ रहने के कारण कुछ लोगों को महज लटकने का मौका मिला.

हंगामे के बाद छूटे 200 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया

इसी बीच दो मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन जब खुल गयी, तो लोग काफी आक्रोशित हो गए और स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की. इसके बाद करीब 200 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि स्टेशन पर काफी भीड़ है. ट्रेन के रुकने के बाद जब गेट नहीं खुला तो लोग ईंट से गेट का शीशा तोड़ रहे हैं. ट्रेन खुलने के बाद स्टेशन पर हंगामा करने बाद टिकट वापसी के लिए भी काउंटर पर भीड़ लगी हुई है.

बोगी का गेट बंद किये जाने से हुआ बवाल, स्टेशन प्रबंधन बना रहा मूकदर्शक

दैनिक रेल यात्री संघ के मो शाहिद अख्तर ने बताया कि सलौना स्टेशन पर ट्रेन नंबर-14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्रियों के अत्यधिक भीड़ के कारण ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थी. जिस वजह से यात्रियों ने गेट बंद कर लिया. स्टेशन प्रबंधन मूकदर्शक बना रहा. दैनिक रेल यात्री संघ द्वारा मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर से लगातार मांग किया जा रहा है कि दूरगामी ट्रेन सलौना स्टेशन से प्रत्येक दिन चलाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है