सहरसा–बेंगलुरु ट्रेन के प्रतिदिन होने से खुशी, यात्रियों ने किया स्वागत

जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक महत्व का रहा.

By MANISH KUMAR | September 12, 2025 9:32 PM

बेगूसराय. जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक महत्व का रहा. जिले के समाजसेवी एवं रेल परामर्श समिति के सदस्य दिलीप कुमार सिन्हा के अथक प्रयासों से बेगूसराय स्टेशन को बड़ी सौगात मिली है. इसके तहत सहरसा-पुणे एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलेगी वहीं सहरसा–बेंगलुरु ट्रेन को भी साप्ताहिक से प्रतिदिन कर दिया गया है. यह निर्णय आज से लागू हो गया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न बेगूसराय स्टेशन पर मनाया गया. इस अवसर पर ट्रेन के चालक देव आशीष कुमार एवं उपचालक कृष्ण कुमार दास को फूल-माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में स्वागतकर्ता के रूप में प्रमुख रूप से दिलीप कुमार सिन्हा, रेल परामर्श समिति सदस्य अरविंद कुमार सिंह, समाजसेवी इंद्रजीत राय, सुशील कुमार राय, राजेश कुमार सिन्हा, राजीव कुमार, करण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है