सड़क के टूट जाने से भवानंदपुर व ताजपुर पंचायत का टूटा हुआ है संपर्क

प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में विगत दिनों आयी बाढ़ ने कई मुख्य सड़कों की सूरत ही बदल कर रख दी है.

By AMLESH PRASAD | August 18, 2025 8:17 PM

बलिया. प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में विगत दिनों आयी बाढ़ ने कई मुख्य सड़कों की सूरत ही बदल कर रख दी है. इस बार की बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है कि कई मुख्य सड़कों पर ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. बाढ़ के कारण उग आये नोकीले गिट्टी व पत्थर से लोगों के पांव छिल जा रहे हैं. जबकि सड़के जगह-जगह इस तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है कि ताजपुर-साहपुर सड़क पर वाहनों का आवागमन खतरे से खाली नहीं है. जिससे इस सड़क पर वाहनों का आवाजाही भी बंद है. इससे कई पंचायत का संपर्क आज भी टूटा हुआ है. जिसमें ताजपुर पंचायत के गोखले नगर विष्णुपुर, ताजपुर, साहपुर, सहबेगपुर, मीरअलीपुर एवं भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर, साहपुर, मसुदनपुर एवं भवानंदपुर गांव के नाम शामिल हैं. जिसमें चेचियाही ढाब में सड़क पर बाढ़ का पानी सोमवार तक फैले रहने के कारण भवानंदपुर पंचायत के आधे दर्जन गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूटा हुआ है. जहां लोगों के आवागमन को लेकर नाव का परिचालन कराया जा रहा है. जबकि शादीपुर-ताजपुर पथ पर सैदपुर गांव के समीप पुलिया का एप्रोच पथ बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण ताजपुर पंचायत के लगभग आधे दर्जन गांव का संपर्क मुख्यालय से टूटा हुआ है. इस समस्या को लेकर ताजपुर पंचायत के मुखिया शिवनंदन कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग बलिया के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार सिंह को पत्र लिखकर बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुये एप्रोच पथ के साथ बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की भी मरम्मति शीघ्र कराने की मांग की है. जिसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी बलिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बलिया को भी दी गयी है. ऐसा नहीं की यही दो सड़क बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई है. बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र के प्रय: सभी सड़कों का हाल एक जैसा ही है. जहां-जहां पानी का अधिक दबाव पड़ा वहां की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो गयी.

क्या कहते हैं अधिकारी

बाढ़ का पानी कुछ सड़कों पर आज भी फैला हुआ है. विभागीय अभियंता से सड़कों की जांच कराकर शीघ्र ही क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को चलने लायक बनवाया जायेगा. ताकि दियारा क्षेत्र के लोगों को आवागमन की परेशानी नहीं हो.

प्रवीण कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बलिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है