हैवतपुर ग्राम कचहरी के पंच की हत्या, सिउरी पुल से हाथ-पैर बंधा शव बरामद

मंझौल थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी पर बने सिउरी पुल के नीचे से हैवतपुर ग्राम कचहरी के पंच की लाश मिली है.

By MANISH KUMAR | September 26, 2025 10:11 PM

बेगूसराय/मंझौल. मंझौल थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी पर बने सिउरी पुल के नीचे से हैवतपुर ग्राम कचहरी के पंच की लाश मिली है. मृतक के हाथ और सिर में रस्सी बंधा हुआ था. मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हैवतपुर के रहने वाले स्व. सोनेलाल चौधरी का पुत्र रामवृक्ष चौधरी (45 वर्ष) है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि रामवृक्ष चौधरी गुरुवार को किसी काम से बेगूसराय कोर्ट गया था, लेकिन रात तक वह अपने घर वापस नहीं आया. आज जब लोग नदी किनारे गए तो सिउरी पुल के नीचे दक्षिणी साइड में लाश देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मंझौल थाना एवं मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार एवं मंझौल थाना अध्यक्ष फैजल अहमद अंसारी मौके पर पहुंचे तो शव के पैर बंधे हुए थे तथा गले में फंदे लगाया गया था. इसके बाद मृतक की पहचान रामवृक्ष चौधरी के रूप में की गयी. लाश के पास से एक पत्र भी मिला है, जिसमें लिखा गया है कि हम जब जेल से छुटकर आये, तो सरपंच विजय शंकर सिंह ने चार लाख रुपए की डिमांड की. उसने कहा था कि अगर पैसा नहीं दोगे, तो जान से मार देंगे. घटना के बाद करीब 2 घंटे तक लोगों ने कोरिया के समीप सड़क जाम रखा. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि हत्या कर लाश फेंकी गयी है और आत्महत्या का रूप लेने के लिए गले में रस्सी फंसा दिया गया है. हाथ-पैर बांधकर कोई आत्महत्या कैसे करेगा. मामले की गहन जांच और दोषी पर कार्रवाई हो. मृतक के पुत्र राहुल कुमार का कहना है कि पिताजी कल कोर्ट गए थे. शाम तक नहीं लौटे तो फोन किया, लेकिन बात नहीं हो रही थी. बाद में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. मेरे पिताजी को 1 साल पहले हत्या के मामले में फंसा दिया गया था. उसका बेल कराने के लिए चार लाख रुपए मांग रहा था. नहीं देने पर परेशान कर रहा था, तो थाना और कोर्ट में आवेदन दे दिए. जिसके लिए सरपंच लगातार धमकी दे रहा था, पिताजी को फोन किया और हमको भी फोन करके कहा था कि आवेदन देते हो, जान मार देंगे. हाथ पैर बांधकर कोई आत्महत्या तो करेगा नहीं, यह हत्या है. सरपंच ने ही पिताजी को हत्या के मामले में फंसा दिया गया था और करीब 3 महीना पहले जेल से बेल पर बाहर आए थे. सरपंच का कहना था कि बेल कराने में चार लाख खर्च हो गया, वह देना ही होगा. कल वह पल्सर बाइक से निकले थे, बाइक का भी कुछ पता नहीं चल रहा है. मृतक के मित्र हैवतपुर दिनेश सहनी ने बताया कि रात करीब 8:57 बजे रामवृक्ष ने फोन किया था. उसने बताया था कि मैं पत्नी से बहुत परेशान हूं. इसके बाद मुझे एकांत होने की बात कही. मैं जब बगल हुआ, तब उसने फोन काट दिया और मोबाइल स्विच ऑफ फ बताने लगा. उसके घर पहुंचे तो मेरे बोलने से पहले ही उसकी पत्नी ने पूछा कि मित्र से बात हुआ है. उसकी पत्नी ने बताया कि वह बेगूसराय कचहरी गए हैं. तारीख होने के कारण आने में लेट हो गया है, जिस कारण वह विशनपुर में रुक गए हैं लेकिन आज उसकी लाश मिली है.

कहते हैं एसपी

एसपी मनीष ने बताया कि मृतक का हाथ-पैर रस्सी से बंधा हुआ था. मंझौल डीएसपी और थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान हैवतपुर के रहने वाले रामवृक्ष चौधरी के रूप में हुई है. परिजन घटना के संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पाए हैं. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्या की गई है. घटनास्थल की जांच एफएसएल से कराई गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है