डायट में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

निपुण मिशन बिहार के लक्ष्यों की प्राप्ति एवं प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के सीखने के स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ह्यूमना पीपल टू पीपल इंडिया के सहयोग से कदम उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन डायट शाहपुर, बेगूसराय में किया गया.

By MANISH KUMAR | October 4, 2025 9:57 PM

बेगूसराय. निपुण मिशन बिहार के लक्ष्यों की प्राप्ति एवं प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के सीखने के स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ह्यूमना पीपल टू पीपल इंडिया के सहयोग से कदम उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन डायट शाहपुर, बेगूसराय में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें संस्थान के प्राचार्य रघुपति कुमार झा, उप प्राचार्य डॉ अर्जुन पासवान, व्याख्याता डॉ उमा रंजन, सभी व्याख्यातागण, तथा ह्यूमना पीपल टू पीपल इंडिया के स्टेट लीड राकेश सिंह राजपूत, देवराज सोनी, भीम कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त तेघड़ा एवं मटिहानी प्रखंड के 29 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक भी इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को कार्यक्रम के उद्देश्यों, रणनीतियों एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया से अवगत कराया गया ताकि विद्यालय स्तर पर बच्चों की आधारभूत साक्षरता एवं संख्याज्ञान में गुणात्मक सुधार लाया जा सके. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सामूहिक संकल्प व्यक्त किया तथा बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी एवं आनंदमय बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है