बीएड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न
गुरुवार को तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के सेमिनार हॉल में नव नामांकित बी एड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. गुरुवार को तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के सेमिनार हॉल में नव नामांकित बी एड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्रबंध समिति के सदस्य अगम कुमार, प्राचार्य संतोष कुमार सिंह एवं समस्त प्राध्यापकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के संगीत के प्राध्यापक मनोहर गोपाल के द्वारा गणेश वंदना से की गई. स्वागत भाषण प्रोफेसर इंचार्ज कुमार सौरव ने किया. छात्रों को संबोधित करते हुए अगम कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का सबसे बड़ा निर्माता होते हैं. शिक्षकों के हाथों में ही देश का पूरा भविष्य है. अतः आप सभी इस महाविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षण पेशा में अपनी उत्कृष्टता दें और समाज को सही दशा और दिशा देने का कार्य करें. आप सभी प्रशिक्षुओं से यही अपेक्षा है. महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापकगणों ने भी अपनी-अपनी बातों को प्रशिक्षुओं के समक्ष रखा. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आर एन राय के द्वारा किया गया. पूरे कार्यक्रम को एक सूत्र में बांधने का कार्य मंच संचालक महाविद्यालय के प्राध्यापक गोपाल कुमार झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
