हथियार से साथ फायरिंग करते सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में एक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फायरिंग करने वीडियो वायरल मामले में सोमवार की रात बछवाड़ा पुलिस ने करवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By MANISH KUMAR | October 7, 2025 10:03 PM

बछवाड़ा. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फायरिंग करने वीडियो वायरल मामले में सोमवार की रात बछवाड़ा पुलिस ने करवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें आधे दर्जन युवक शामिल थे. वीडियो का सत्यापन के उपरांत अरवा पंचायत के वार्ड सात निवासी अर्जुन दास का पुत्र सोनू कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि स्वयं के जन्म दिन के दौरान अपने कुछ दोस्तो के साथ पार्टी कर रहा था. जिसमें पिस्टल से फायरिंग किया गया. उन्होने उस पार्टी में शामिल छह साथियो का नाम बताया जो बछवाड़ा व समस्तीपुर से है. पुलिस ने पूछताछ के उपरांत उक्त आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है