पहले दिन 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
राज्य संघ के आह्वान पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित बिहार राज्य संविदा गत एएनएम संघर्ष समिति (865 अर्बन) के तत्वावधान में जिला शाखा बेगूसराय द्वारा सिविल सर्जन के समक्ष चार दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया.
बेगूसराय. राज्य संघ के आह्वान पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित बिहार राज्य संविदा गत एएनएम संघर्ष समिति (865 अर्बन) के तत्वावधान में जिला शाखा बेगूसराय द्वारा सिविल सर्जन के समक्ष चार दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. धरना में शामिल दर्जनों महिला पुरुष कर्मचारी बैनर झंडा के साथ अपने मांगो के समर्थन में एवम सरकार के विरोध में नारा लगा रहे थे. धरना सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष शंकर मोची एवं संयुक्त मंत्री रामानंद सागर ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ए एन एम चिकित्सा संबंधी सभी कार्यों को सुचारू रूप से कर रहे हैं लेकिन एएनएम आर को अन्य तरह की सुविधा उपलब्ध है जबकि एएनएम अर्बन मै कार्यरत हमलोगों को बंचित किया जा रहा है हमारे साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है. उन्होंने सरकार से सभी संविदारत एएनएम की सेवा नियमित करने,तब तक 26000 न्यूनतम मानदेय भुगतान करने, 35 प्रतिशत वेतन वृद्धि, वार्षिक वेतन वृद्धि, इपीएफ का लाभ, पोशाक भत्ता,स्मार्ट फोन,इंटरनेट की सुविधा सहित अन्य बिंदुओं के समाधान की मांग की. संघ के संयोजक प्रीति कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित सारे कार्य हम सभी करते हैं लेकिन सुविधा एवं लाभ से वंचित है. इन्होंने लंबित वेतन भुगतान, हर महीने अंतिम या प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान, विशेष अवकाश सहित अन्य बिन्दुओं की समाधान की मांग की. इन्होंने कहा कि सिविल सर्जन के समक्ष हमारा धरना, प्रर्दशन 19 सितंबर तक लगातार 04 दिन तक चलेगा. इसके बाबजूद भी यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो पूरे राज्य से पटना पहुंचकर हमलोग स्वास्थ्य मंत्री,मुख्यमंत्री के समक्ष प्रर्दशन करेंगे. प्रदर्शन सभा को सभा को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला उपाध्यक्ष शंकर मोची, संयुक्त मंत्री रामानंद सागर, चिकित्सा संघ विशेष शाखा सदर अस्पताल के जिला मंत्री संजीव कुमार, उपाध्यक्ष वाल्मीकि महतो, संघ के संयोजक प्रीति कुमारी, सुधा कुमारी कोमल कुमारी, मिकी कुमारी, मुस्कान कुमारी अंजलि, सोनम, विभा, अनु प्रिया, गुड़िया, भाग्यश्रीं, पूजा, प्रमिला कुमारी, शिल्पी कुमारी सहित दर्ज़नों नेताओं एवं कर्मियों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
