बच्चों के विवाद में त्रिशूल से गोदकर वृद्ध की हत्या, थानाध्यक्ष से हाथापाई

बच्चों के मामूली विवाद को लेकर बदमाश में मंदिर के त्रिशूल से एक किसान की हत्या कर दी है.

By MANISH KUMAR | July 3, 2025 10:02 PM

बखरी. बच्चों के मामूली विवाद को लेकर बदमाश में मंदिर के त्रिशूल से एक किसान की हत्या कर दी है.घटना बखरी थाना क्षेत्र में उजान बाबा स्थान के समीप की है.मृतक की पहचान मुख्य बाजार के मोरकाही वार्ड 23 मोहल्ला के रहने वाले राम सुंदर राय के 65 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव राय उर्फ झावर मोटिया के रूप में की गई है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित टुनटुन सदा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. हालांकि परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने पोस्टमार्टम से आने के बाद स्थानीय पुलिस पर रुपया लेकर आरोपित को भगा देने का आरोप लगाते हुए बाजार के बैंक चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है. इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच किया साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के भांजा मंजेश ने बताया कि इंद्रदेव राय उजान बाबा स्थान के समीप डेरा बनाकर रहते थे. वही दस बारह दिन पहले वहां बच्चों में विवाद हो गया था. इसमें इंद्रदेव राय के भतीजे अमित राय ने बच्चों के साथ मारपीट करने वाले भूतों सदा के बेटे टुनटुन सदा उर्फ लफुआ से झगड़ा हो गया एवं उसने धमकी दी थी. बीते रात इंद्रदेव खाना खाकर डेरा पर सोने गए.सुबह में लोगों ने जब चहल-पहल नहीं देखी तो नजदीक जाकर जहां इंद्रदेव राय की लाश पड़ी हुई थी.मृतक के चेहरा से खून निकल रहा था.मौके पर ही खून लगा एक त्रिशूल रखा हुआ था. खोजबीन करने पर पता चला कि डेरा के बगल में ही उजान बाबा स्थान पर रखा हुआ त्रिशूल लेकर इंद्रदेव राय की हत्या की गई है.

फोरेंसिक टीम ने की घटनास्थल व बरामद त्रिशूल की जांच

एसपी मनीष के दिशा निर्देश पर बेगूसराय से फोरेंसिक टीम जांच के लिए बखरी पहुंची. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया एवं बरामद त्रिशूल पर लगे खून को साक्ष्य के तौर पर नमूना इकट्ठा कर साथ ले गई.परिजनों के अनुसार मृतक को आरोपी डेरा से बाहर निकालकर घटना को अंजाम दिया है.

परिजनों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

इधर, परिजनों ने पुलिस पर हिरासत में लिए गए आरोपित को भागने का आरोप लगाकर सड़क जामकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए जमकर बबाल काटा है.जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.वही राहगीरों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लोगों का आरोप है कि इस मामले में हिरासत में लिया गया आरोपी पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी के साथ फरार हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर पुरानी सेंट्रल बैंक चौक को किया जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.तनाव की स्थिति को देखते हुए बखरी पुलिस की गाड़ी वापस मौके पर से वापस लौट गई.इसके बाद थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने उनपर हमला बोल दिया.इस दौरान थानाध्यक्ष के साथ हाथापाई की गई. साथ ही कई पुलिस कर्मी को पपीटने की बात कही गई है.इसके बाद पुलिस जान बचाकर भाग गई.लोगों के बबाल के बीच थाना की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.जिससे बैंक चौक पर माहौल तनावपूर्ण बनी हुई है.लेकिन तेज बारिश शुरु हो जाने के कारण लोग शव लेकर चले गए.

कहते हैं डीएसपी

झावर मोटिया हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. कुंदन कुमार, एसडीपीओ, बखरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है