Begusarai News : टस्कर अवार्ड्स 2025 में एनटीपीसी बरौनी को दो सिल्वर पुरस्कार
एनटीपीसी बरौनी ने तिरुवनंतपुरम में आयोजित प्रतिष्ठित टस्कर अवार्ड्स 2025 में दो सिल्वर पुरस्कार जीतकर बेगूसराय और बिहार का मान बढ़ाया है. पहला पुरस्कार "सीएसआर इनोवेटिव " श्रेणी में मिला, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की दिशा में चलायी जा रही मोबाइल मेडिकल यूनिट जैसी पहल के लिए प्रदान किया गया.
बीहट. एनटीपीसी बरौनी ने तिरुवनंतपुरम में आयोजित प्रतिष्ठित टस्कर अवार्ड्स 2025 में दो सिल्वर पुरस्कार जीतकर बेगूसराय और बिहार का मान बढ़ाया है. पहला पुरस्कार “सीएसआर इनोवेटिव ” श्रेणी में मिला, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की दिशा में चलायी जा रही मोबाइल मेडिकल यूनिट जैसी पहल के लिए प्रदान किया गया. इस पहल ने गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता और सुविधा की पहुंच को मजबूत किया है. दूसरा सिल्वर पुरस्कार ”लर्निंग एंड डेवलपमेंट” श्रेणी में मानव संसाधन विभाग को मिला. यह सम्मान कर्मचारियों के सतत प्रशिक्षण, कौशल विकास और व्यावसायिक उन्नयन के लिए किये गये प्रयासों की सराहना के रूप में दिया गया. एनटीपीसी बरौनी की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन गौरव चक्रवर्ती ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. इस अवसर पर परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान सामाजिक दायित्व और कर्मचारी विकास के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हम भविष्य में भी इसी भावना के साथ कार्य करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
