जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए नामांकन कल से, प्रशासनिक तैयारी पूरी

जिले के सभी सात विधानसभा सीटों के लिये 10 अक्टूबर से नामांकन प्रारंभ होंगे, इसके लिये सभी अनुमंडल परिसर में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन की प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है.

By MANISH KUMAR | October 8, 2025 9:34 PM

बेगूसराय. जिले के सभी सात विधानसभा सीटों के लिये 10 अक्टूबर से नामांकन प्रारंभ होंगे, इसके लिये सभी अनुमंडल परिसर में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन की प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. सभी निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार नामांकन सुबह 11.00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 03.00 बजे तक ली जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गयी है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है.

नामांकन की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नामांकन की तैयारी की समीक्षा की गयी. उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन को लेकर विडियोग्राफी, सीसीटीवी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, ताकि नामांकन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से हो. इसके साथ ही उन्होंने नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.

1200 मतदाताओं पर बनाया गया है मतदान केंद्र

बिहार विधानसभा चुनाव के लिये 1,200 मतदाताओं पर मतदान केन्द्र बनाया गया है. जिले में कुल 2,537 मतदान केन्द्र बनाये गये है. जिला प्रशासन द्वारा सभी बूथों का भौतिक सत्यापन और बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध कराई जा रही है. 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं एवं पीडब्लूडी मतदाताओं के लिये व्हीलचेयर एवं वोलेटियर्स की विशेष व्यवस्था उपलब्ध की जा रही है. अगर ऐसे मतदाता मतदान केन्द्र जाने में असमर्थ है तो वे बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र 12(डी) भरकर निर्वाची पदाधिकारी को दे सकते हैं. उनका मतदान घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जायेगा. इसके साथ ही इस बार मतदान केन्द्र पर निर्वाचकों की सुविधा को देखते हुए मोबाईल फोन जमा करने की भी व्यवस्था की जा रही है.

जिले में हैं 21 लाख 29 हजार 452 मतदाता

बेगूसराय जिले के सातों विधान सभा में कुल 21,29,452 निर्वाचक हैं, जिनमें 11,30,640 पुरुष, 9,98,773 महिलाएं और 39 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये स्वीप के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया रहा है. डीएम ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिये लगातार जन-जागरूकता चलाने का निर्देश दिया है, ताकि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है