मुहर्रम पर किसी भी थाने से डीजे बजाने का नहीं मिलेगा लाइसेंस : डीएम

जिले में 06 एवं 07 जुलाई को मुहर्रम पर्व मनाया जायेगा. मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.

By MANISH KUMAR | July 4, 2025 10:11 PM

बेगूसराय. जिले में 06 एवं 07 जुलाई को मुहर्रम पर्व मनाया जायेगा. मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. यह बातें कारगिल भवन में शांति-समिति बैठक को संबोधित करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने कही. बैठक में शामिल जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करने के उपरांत डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व के संपादन कराने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिए गये सुझावों के मद्देनजर मुहर्रम के अवसर पर किसी भी थाना के द्वारा डीजे का लाइसेंस नही देने का निर्देश दिया. किसी भी अप्रिय घटना की संभावना ना हो इसके लिये निकाले जाने वाले जुलूस के लिये निर्धारित समय सीमा में बिजली बंद की जायेगी. तजिया और जुलूस के दौरान बाहरी क्षेत्रों से आकर असामाजिक तत्वों द्वारा पैदा किये गये अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिये जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की. वहीं धारदार हथियारों, अग्नि का प्रयोग एवं डीजे का उपयोग करने वाले पर सख्त करवाई की बात कही. नशा करके हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिये भी विशेष अभियान चलाने की बात कही गयी. आमजन किसी भी अप्रिय घटना के अंदेशा पर डायल 112 पर सूचना दे सकते हैं. मुहर्रम के मद्देनजर सभी अनुमंडल में कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. यहां कोई भी आमजन किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना दे पायेगे. बैठक में जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भूमिका पर नजर रखने आदि पर आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में आश्वासन दिया. बैठक में एसपी मनीष ने कहा कि मुहर्रम पर्व के मद्देनजर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्षों एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सभी प्रखंड एवं अनुमंडलस्तरीय अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश देने के साथ-साथ पर्व के दौरान अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने तथा निर्धारित नियमों, आदेशों के उल्लंघन करने वालें के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कराने का भी निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित रूट को सत्यापन करने, तजिया के उंचाई का आकलन करते हुए बिजली की तार आदि को दुरूस्त करने, समुचित साफ-सफाई का प्रबंधन रखने आदि का निर्देश दिया गया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत लगातार आसूचना संग्रहण करने का भी निर्देश देने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बिना अनुज्ञप्ति के कोई जुलूस नहीं निकले. उन्होंने कर्बला, पहलाम से संबंधित स्थलों का भी ससमय निरीक्षण कर सभी आवश्यक तैयार करने का निर्देश दिया है. बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार मुहर्रम में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय है.इसके लिए थाने के विभिन्न गांवों में रेड, छापामारी तेज कर दी गयी. पूर्व से शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर पुलिस की पैनी नजर है. हुड़दंगियों एवं बलवा फैलाने वाले पर नकेल कसने हेतु 90 व्यक्तियों पर बीएनएस के धारा 126 के तहत कार्रवाई की गयी है.थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि एसडीएम मंझौल के न्यायालय में 37 तथा एसडीएम बखरी के न्यायालय में 53 व्यक्तियों पर उक्त अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. सभी आरोपित ने बेल बांड भरकर जमानत ली है तथा शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन का सहयोग का भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है