बखरी प्रखंड प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज

बखरी प्रखंड के प्रमुख शिवचंद्र पासवान ही बनें रहेंगे.उनके खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को खारिज हो गया है.

By MANISH KUMAR | August 22, 2025 9:51 PM

बखरी. बखरी प्रखंड के प्रमुख शिवचंद्र पासवान ही बनें रहेंगे.उनके खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को खारिज हो गया है. जानकारी देते हुए बीडीओ महेशचंद्र व पंचायती राज पदाधिकारी कुमार शानू ने बताया कि तय प्रक्रिया के अनुसार प्रखंड सभागार में उप प्रमुख रूबी देवी कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक कर लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. जिसके बाद संपन्न हुए मतदान में सभी 12 सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में ही मतदान किया. जिससे अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया.बतातें चलें कि 12 पंचायत समिति सदस्यों में से आठ ने प्रमुख शिवचंद पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिससे यहां प्रखंड की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गयी थी. सूत्रों की मानें तो अविश्वास प्रस्ताव प्रखंड प्रमुख को सत्ता से बेदखल करने के बजाय दबाव बनाकर कुछ शर्तों पर सहमति प्राप्त करने की राजनीति थी. वही अंदरखाने में इस बात की चर्चा भी है कि कुछ सदस्य स्थानीय विकास योजनाओं में अधिक भागीदारी मिलने को लेकर यह सब किया गया था. फिर आपसी सहमति के बाद सब कुछ ठीक हो गया.अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में सभी मतों का गिरना इन अटकलों को बल दे रहा है. इधर अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर प्रमुख शिवचंद पासवान ने सभी समिति सदस्यों के प्रति एकबार फिर से आभार व्यक्त किया है. कहा कि वे बखरी प्रखंड के समग्र विकास के लिए सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है