वाराणसी की निशा पहलवान ने गोरखपुर की खुशबू को किया पराजित

गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर में तीन दिवसीय महिला एवं पुरुष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया.

By MANISH KUMAR | September 30, 2025 10:01 PM

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर में तीन दिवसीय महिला एवं पुरुष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसमें खासकर महिला दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. दंगल का रेफरी प्रमोद यादव ने बताया कि यहां प्रत्येक वर्ष दुर्गा मेला के दौरान अंतरर्राजीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. यह सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मालीपुर के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के सहयोग से संभव हो पाता है. उन्होंने बताया कि गुडडू पहलवान एवं रोहतक के सुशांत पहलवान की जोड़ी बराबरी पर रही जबकि कुशीनगर के राधा मोहन पहलवान ने रोसरा के प्रेम पहलवान को पटखनी दिया, पश्चिम चंपारण के विपिन गिरी पहलवान एवं बलिया के बिजली पहलवान की जोड़ी बराबरी की राही, बलिया के कल्लू पहलवान एवं सिरसी के इमरान पहलवान की भी जोड़ी बराबरी की रही, सरसी के रनमतुल्लाह एवं हरियाणा के दीपांशु पहलवान का जोड़ी बराबरी का रहा, इसके अलावे सरसी के रव पहलवान एवं बलिया के निह पहलवान का भी जोड़ी बराबरी पर समाप्त हुआ. वहीं महिला दंगल प्रतियोगिता में बनारस की निशा पहलवान ने गोरखपुर के खुशबू पहलवान को परस्त किया जबकि दूसरी जोड़ी में अयोध्या की रोशनी पहलवान ने बनारस की निशा पहलवान को पटखनी दिया. दंगल प्रतियोगिता के रेफरी में प्रमोद राय, ब्रह्मदेव चौधरी, प्रमोद यादव एवं मुक्ति यादव थे. बताया गया कि इस दंगल प्रतियोगिता का फाइनल तीन अक्टूबर तक ही चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है