वैक्यूम काटकर ट्रेन रोकने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

बेगूसराय आरपीएफ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग गाड़ियों में अवैध गतिविधि में शामिल कुल नौ व्यक्तियों को धर दबोचा है.

By MANISH KUMAR | July 9, 2025 9:56 PM

बेगूसराय. बेगूसराय आरपीएफ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग गाड़ियों में अवैध गतिविधि में शामिल कुल नौ व्यक्तियों को धर दबोचा है. यह कार्रवाई बेगूसराय स्टेशन से ट्रेनों के खुलने के तुरंत बाद की गयी, जब आरोपियों ने वैक्यूम कर गाड़ियों को बीच में रोककर उतरने की कोशिश की. आरपीएफ निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय स्टेशन से रवाना होने के बाद गाड़ी संख्या 12553 अप जब बेगूसराय और सिंघौल स्टेशन के बीच पहुंची. तभी कुछ लोगों ने गाड़ी को जबरन वैक्यूम कर दिया. इससे गाड़ी अचानक रुक गयी. मौका पाकर ट्रेन से कूदने की कोशिश कर रहे दो व्यक्तियों को मौके पर ही आरपीएफ ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया.

दो अलग-अलग ट्रेनों से उतरते यात्रियों को पकड़ा गया

इसी क्रम में दूसरी गाड़ी संख्या 15713 अप में भी ऐसी ही घटना सामने आयी. इस ट्रेन में कुल सात लोगों ने वैक्यूम कर गाड़ी को रोका और उतरने की कोशिश की. आरपीएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि इस प्रकार रेलवे संचालन में बाधा डालना और यात्री सुरक्षा को खतरे में डालना एक गंभीर अपराध है. पकड़े गये सभी नौ व्यक्तियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु बरौनी न्यायालय में भेज दिया गया. आरपीएफ ने आम यात्रियों से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि में शामिल न हों और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करता नजर आए तो तुरंत रेलवे सुरक्षा बल या रेलवे अधिकारियों को सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है