पटना मरीन ड्राइव की तर्ज पर होगा शहर में नाइट फूड पार्क का निर्माण
शनिवार को नगर निगम सभागार में महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई.
बेगूसराय. शनिवार को नगर निगम सभागार में महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई. संचालन नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने की जबकि उपमहापौर अनीता देवी, सदस्य गौरव कुमार, विपिन पासवान, विनय मिश्रा, सुलेखा देवी, नीलम कुमार, गुलशन खातून व, वंदना देवी, उपनगर आयुक्त आसोमा इब्न मंसूर, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक अभियंता रामकुमार उत्तम, कुमार सौरभ, सहायक लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार, अनुराग कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. बैठक का संचालन करते हुए नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने तय एजेंडे पर सदस्यों के बीच चर्चा कराई. आपसी चर्चा व विमर्श के बाद दीपावली व छठ महापर्व को लेकर 10 हजार किलो चूना, पांच हजार किलो ब्लिचिंग पावडर, सात हजार किलो कली चूना व 200 किलो फिटकरी क्रय का निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त ने अवशिष्ट प्रबंधन के लिए जिलाधिकारी द्वारा सूजा भर्रा में पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की बात कही गई. उक्त भूमि पर 15.5 करोड की लागत से अवशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण किया जाना है. इसके लिए 13.92 करोड रूपये का आवंटन सरकार से प्राप्त हो चुका है. सदस्यों की स्वीकृति के बाद समिति सदस्याें द्वारा स्थल निरीक्षण की बात कही गयी.एसबीएम टू योजना के तहत सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय निर्माण को भी स्वीकृति मिली. नगर प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि सात सीट वाले शौचालय के नौ जगह स्थल चिन्हित किया जा चुका है. जबकि अन्य जगहों की तलाश की जा रही है. योजना के तहत 60 शीट का सार्वजनिक शौचालय व 30 शीट का सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है. बैठक में महिला कालेज के समीप पटना मैरीन ड्राइव की तर्ज पर नाइट फूड पार्क के निर्माण, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत होने वाले व्यय की स्वीकृति, अति आवश्यक विकास योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति, छठ पर्व को लेकर पोखरों की साफ सफाई व शहर से कचरा उठाव के लिए अतिरिक्त टैक्टर, मानव बल, व सेक्शन मशीन रखने पर सहमति बनी. इसके अतिरिक्त पर्व को लेकर जेनरेटर, प्रकाश व्यवस्था, पथ मरम्मत, सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा समेत अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही जनसंपर्क विकसित करने के लिए फर्म व व्यक्ति की सेवा लेने पर भी सहमति बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
