नीलू देवी बनीं मछराहा मध्य विद्यालय की सचिव
प्रखंड के मध्य विद्यालय मछराहा रजौड़ परिसर में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति गठन के लिए आमसभा का आयोजन किया गया.
गढ़पुरा. प्रखंड के मध्य विद्यालय मछराहा रजौड़ परिसर में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति गठन के लिए आमसभा का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य आजो पासवान ने की. संकुल समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि पिछड़ा वर्ग की दो महिला, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की दो महिला, अनुसूचित जाति से दो महिला, जीविका से दो महिला एवं सामान्य वर्ग से दो महिला, विकलांग से एक महिला इसके अलावे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं वरीय शिक्षक को शिक्षा समिति में शामिल किया गया है. इसके अलावे ब्रजेश यादव की पत्नी नीलू देवी को सर्वसम्मति से सचिव चुनी गयी. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र राम ने बताया कि विद्यालय के संपूर्ण विकास के लिए इस कमेटी का निर्माण सरकार के द्वारा कराया जाता है. उन्होंने बताया कि इन तमाम लोगों का दायित्व बनता है कि निस्वार्थ भाव से विद्यालय के बेहतरी के लिए काम करेंगे. मौके पर विद्यालय को वरिय शिक्षक अलोक कुमार, विकास कुमार, रणविजय कुमार, पूर्व सरपंच भागवत पासवान, सरपंच प्रतिनिधि रामनिहोर पासवान समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
