आपसी विवाद में छोटे भाई को गोली मारकर किया घायल
थाना क्षेत्र के साहेबपुरकमाल गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोलीमारकर घायल कर दिया.
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के साहेबपुरकमाल गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोलीमारकर घायल कर दिया. जिसकी पहचान साहेबपुरकमाल निवासी सुधीर साह का करीब 25 वर्षीय पुत्र पूजो कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सुधीर साह के पुत्र आलोक कुमार और उसके छोटे भाई पूजो कुमार के बीच मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया इसी क्रम में बड़ा भाई ने छोटा भाई को गोली मार दिया.गोली लगते ही बड़ा भाई फरार हो गया.इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.परिजनों ने घायल को आनन फानन में पीएचसी लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेगुसराय रेफर कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
