begusarai news : तीन धूर जमीन के विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या

begusarai news : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार जोगिया डीह के पास हुई वारदातदुकानदार को गोली मारने के मामले में मृत युवक को 20 दिन पहले ही मिली थी जमानत

By SHAILESH KUMAR | August 23, 2025 10:07 PM

बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार जोगिया डीह के समीप अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र हर्रख वार्ड नंबर-12 के रहने वाले देवेंद्र यादव के पुत्र आशुतोष कुमार उर्फ पीयूष कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि पीयूष भी आपराधिक प्रवृत्ति का था. 12 अप्रैल की देर शाम उसने हर्रख के ही एक दुकानदार को गोली मार कर घायल कर दिया था, जिसमें जेल गया था और करीब 20 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह जब कुछ किसान बहियार की ओर गये, तो एसएच-55 खम्हार से जोगिया डीह जाने वाले रास्ते में एक युवक की लाश पड़ी देखी. लाश को जब लोगों ने देखा, तो पता चला कि अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी और शव को यहां फेंक दिया. लाश की स्थिति देखकर आशंका जतायी जा रही है कि गला काटकर हत्या करने के बाद अपराधियों द्वारा उसे कुछ दूर तक घसीटा भी गया है. स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि यहां लगातार घटनाएं हो रही है, पुलिस को सघन ध्यान देने की आवश्यकता है. बताया जा रहा है कि मृत पीयूष कुमार तत्काल एक इलेक्ट्रिक बाइक एजेंसी खोलने की तैयारी कर रहा था. कल शाम में करीब 7:00 बजे घर से निकला था. परिजनों को लगा कि सुबह तक आ जायेगा. इसके बाद सोशल मीडिया से मिली जानकारी पर परिजनों ने सदर अस्पताल में पहचान की. परिजनों को आशंका है कि शहर में ही तीन धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में उसे धोखे से ले जाकर कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी और लाश को शहर से दूर बहियार में ले जाकर फेंक दिया. फिलहाल सदर-वन डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. मृतक के पिता देवेंद्र यादव ने बताया कि मेरा इकलौता पुत्र पीयूष कल करीब 7:00 बजे शाम में घर से निकला था. 9:00 बजे तक उसने अपनी मां उषा देवी को फोन करके कहा था कि खाना बनाकर रखो. जब वह नहीं आया, तो पूरी रात हम लोग फोन करते रहे, लेकिन बात नहीं हुई. आज सुबह में उसका मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद अभी लाश मिलने का पता चला. इस घटना के बाद मृतक के परिजनाें में जहां कोहराम मचा हुआ है, वहीं इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है