अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में एमआरजेडी कॉलेज को मिला प्रथम स्थान

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय (महिला) कबड्डी प्रतियोगिता में महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

By MANISH KUMAR | September 26, 2025 10:02 PM

बेगूसराय. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय (महिला) कबड्डी प्रतियोगिता में महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. उसने एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय को हराकर यह स्थान प्राप्त किया. जबकि तीसरे स्थान पर स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद दरभंगा की टीम रही. चतुर्थ स्थान पर एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा रहा. महाविद्यालय की जीत से महाविद्यालय में खुशी की लहर छा गई. बधाई देते हुए महाविद्यालय के सचिव प्रो अशोक कुमार सिंह ने कहा कि खेलने से आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमित ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी. बधाई देने वालों में डॉ सुरेश प्रसाद राय, प्रो नवल किशोर झा, प्रो रामाज्ञा सिंह, प्रो सुरेंद्र कुमार सहित सभी शिक्षक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है