करेंट लगने से मां-बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बखरी में बिजली का करेंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गयी.
बखरी. बखरी में बिजली का करेंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गयी. घटना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव की है. जहां मृतक डरहा गांव के रहने वाले नंदलाल राय की 37 वर्षीय पत्नी पावित्री देवी एवं 15 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इ-रिक्शा सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें सटने से आर्यन कुमार करेंट की चपेट में आ गया. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मां पावित्री देवी गयी, तो वह भी करेंट की चपेट में आ गया. इसके कारण मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के कारण के संबंध में अभी कोई भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है. कहा जा रहा है कि कल शाम में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी. इसी दौरान बिजली पोल के बगल में खड़े इ-रिक्शा के ऊपर बिजली का तार गिर गया था, लेकिन मृतक को पता नहीं चला, अनजाने में रिक्शा से सटने के कारण दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मां-बेटे की एक साथ हुई मौत से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं, जिससे दुर्गा पूजा मेला की खुशी मातम में बदल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान एवं मुखिया योगेंद्र राय सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. सूचना मिलते ही पहुंची बखरी थाना की पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. इस बाबत थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर उक्त दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
