शिविर में 70 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर प्रभु पसंद भवन, पीपरा रोड बेगूसराय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 70 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.
बेगूसराय. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर प्रभु पसंद भवन, पीपरा रोड बेगूसराय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 70 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. संस्था ने संकल्प लिया है कि भारत व नेपाल मिलकर लगभग एक लाख यूनिट रक्त संग्रहित किया जायेगा. बेगूसराय सेवा केंद्र पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक राजकुमार सिंह, मेयर पिंकी देवी, उप मेयर अनीता देवी, सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद, डॉ. पूनम, डॉ. नलिनी रंजन एवं पूर्व मेयर संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस शिविर में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. ब्रह्माकुमारी बहनों तथा एनसीसी कैडेट्स ने भी सक्रिय योगदान दिया. सोमवार को लगभग 110 एनसीसी कैडेट्स रक्तदान करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर अस्पताल, बेगूसराय की टीम का सराहनीय सहयोग रहा. ब्रह्माकुमारीज परिवार उनके प्रति आभार व्यक्त किया. वक्ताओं ने डॉ. दादी प्रकाशमणि जी मानवता की वह महान हस्ती थीं जिन्होंने भारत के प्राचीन मूल्यों को विश्व के 140 देशों तक पहुंचाने का कार्य किया. उनका प्रेरणादायी जीवन आज भी सेवा-पथ पर मार्गदर्शन देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
