विधायक ने विद्यालय भवन का किया शिलान्यास

तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने प्रेमचंद नगर अमरपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दो कमरा का शिलान्यास किया.

By MANISH KUMAR | September 30, 2025 10:00 PM

बीहट. तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने प्रेमचंद नगर अमरपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दो कमरा का शिलान्यास किया. 14 लाख 99 हजार की राशि से बनने वाली विद्यालय के कमरा का शिलान्यास मंगलवार को तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने स्कूल प्रबंध समिति एवं दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थित में किया. ग्रामीण कई वर्षों से विद्यालय में अतिरिक्त कमरा बनाने की मांग कर रहे थे. जिसे विधायक रामरतन सिंह ने पूरा किया. इससे ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं हर्ष का माहौल देखने को मिला. मौके पर एटक नेता प्रहलाद सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि भुवनेश्वर कुमार, विजय राय, प्रधानाध्यापक इंद्रदेव कुमार, सुनील कुमार, भगीरथ राय, सुधीर कुमार, विजय कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है