विधायक ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन, लोगों में खुशी

विधायक सतानंद संबद्ध उर्फ ललन यादव ने बुधवार को समस्तीपुर गांव में योजना एवं विकास विभाग स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल बखरी- 2 अंतर्गत समस्तीपुर गांव में महेंद्र सहनी घर से लेकर बजरंगबली मंदिर होते हुए अकल पंडित घर की ओर जाने वाली सड़क की पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

By MANISH KUMAR | August 6, 2025 10:00 PM

साहेबपुरकमाल. विधायक सतानंद संबद्ध उर्फ ललन यादव ने बुधवार को समस्तीपुर गांव में योजना एवं विकास विभाग स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल बखरी- 2 अंतर्गत समस्तीपुर गांव में महेंद्र सहनी घर से लेकर बजरंगबली मंदिर होते हुए अकल पंडित घर की ओर जाने वाली सड़क की पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा विकास कार्य गरीबों, दलितों एवं पिछड़े आबादी के लिए प्राथमिकता में रहता है. समस्तीपुर गांव की यह सड़क भी मुख्य रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए समर्पित है.विधायक ने कहा कि जिस जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया. हमने पांच वर्षों का कार्यकाल उन्हीं जनता के बीच रहकर उनके दुख दर्द में साथ रहा. जनता की जो भी समस्या मेरे संज्ञान में लाया गया. हमने उसे दूर करने का कोशिश किया. समस्तीपुर बांध पर जवान चिमनी ढाला से पूर्व विधायक के ऐच्छिक कोष से 14 लाख 99 हजार 800 रुपये की लागत से 750 फिट लंबी पीसीसी सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है और आगे भी विधायक से जरूरी विकास कार्य की अपेक्षा की है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत राजद अध्यक्ष रामाश्रय पंडित ने की. मौके पर मुखिया संजय यादव, पंकज कुमार, पूर्व प्रमुख सीताराम सहनी, किशोर पटेल, राजेंद्र दास, कमली ठाकुर, वरुण कुमार, ललन यादव, मौली यादव, दशरथ साह, राजो यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है