विधायक ने समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन
प्रखंड क्षेत्र के तेतरी डंडारी पीएचसी परिसर में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने आशा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं से रुबरु हुए.
डंडारी. प्रखंड क्षेत्र के तेतरी डंडारी पीएचसी परिसर में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने आशा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं से रुबरु हुए. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से कहा कि सदन में आशा कार्यकर्ताओं की मांग को बेहतर तरीके से आपके द्वारा आबाज उठाया गया.जिसके कारण उनके मानदेय में बढ़ोतरी हुई है. इसको लेकर आशा कार्यकताओं ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया.आशा कार्यकर्ताओं ने विधायक से अपनी समस्याओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेतरी डंडारी के कर्मियों के द्वारा सौतेलापन जैसा व्यवहार किया जाता है. खासकर हमलोगों को जन्म प्रमाण पत्र बनाने में क्षेत्र में लोगों से बात सुननी पड़ती है. समय से कार्य का निष्पादन नहीं किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा हमलोग आठवीं पास एवं समकक्ष तक की पढ़ाई मात्र किए हैं. इतने सालों से कार्य करते आ रहे हैं. बावजूद डिजिटल मोबाइल फोन के माध्यम से कार्य करने को लेकर दबाव बनाया जाता है. विधायक ने सभी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनमोहन सिंह से बातचीत कर उन्हें आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को अविलंब दूर करने की बातें कही. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि के रूप में मुन्नी देवी, हीरा देवी, रुकसाना खातून, पूनम कुमारी, रीना शर्मा आदि ने खुलकर विधायक के सामने अपनी बातों को रखा. इन सभी समस्याओं की समाधान को लेकर पीएचसी के प्रभारी डॉ मनमोहन सिंह एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शाह जियाउर रहमान ने विधायक के समक्ष अपनी बातों को व्यक्त करते हुए कहा कि टेक्निकल समस्या के कारण जन्म प्रमाण पत्र में कुछ दिक्कतें आती हैं. वहीं सरकार और विभाग के निर्देशों का पालन करना हम सभी सहित आशा कार्यकर्ताओं का दायित्व है. बावजूद आशा की परेशानियों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनमोहन सिंह ने पीएचसी की समस्याओं को से विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि पीएससी में महिला एमबीबीएस डॉक्टर नहीं हैं. नर्स की भी काफी कमी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा पीएचसी तक पहुंचाने के लिए रोड नहीं होने के कारण आए दिन बारिश में मरीजों सहित कर्मचारियों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इन सभी बातों को बारीकी से सुनते हुए विधायक ने इन समस्याओं का जल्द ही समाधान करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
