प्रिया मोटर गैरेज में बदमाशों ने की फायरिंग, कई हिरासत में
थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत ब्लाँक रोड स्थित छौड़ाही तीनबट्टिया के निकट बाइक सवार बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने थाने से महज एक हजार मीटर दुरी प्रिया मोटर गैरेज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी.
छौड़ाही. थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत ब्लाँक रोड स्थित छौड़ाही तीनबट्टिया के निकट बाइक सवार बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने थाने से महज एक हजार मीटर दुरी प्रिया मोटर गैरेज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर न सिर्फ सनसनी फैला दिया,बल्कि छौड़ाही पुलिस के कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है.घटना के बावत प्रत्यक्षदर्शियों और गैरेज पर मौजूद ट्रैक्टर ठीक करा रहे किसान के मुताबिक एक अपाची बाइक पर सवार तीन की संख्या में आये बदमाशों ने गैरेज के प्रोपराइटर विजय महतो के पुत्र विक्रम कुमार को खोजते हुये गैरेज के अंदर प्रवेश किया.ट्रैक्टर ठीक कर रहे गैरेज के मैकेनिक और उपस्थित लोग से विक्रम के संबंध में पूछताछ किया तो पता चला कि विक्रम गैरेज पर नहीं है.विक्रम के गैरेज पर नहीं होने की बात सुनते ही मैकेनिक और किसान की पिटायी बदमाश करने लगे,और इसी बीच बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शरू कर दिया.उसके बाद मैकेनिक और अन्य लोग गैरेज छोड़कर फरार हो गया.बदमाशों द्वारा चलाये गयी गोलियां गैरेज में खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में जा फंसी.गैरेज प्रोपराइटर के पुत्र के हत्या की नीयत से पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया.स्थानीय लोगों के मुताबिक गोली चलाने के बाद बदमाश ब्लाँक रोड की ओर ही भाग निकला.सुचना मिलते ही छौड़ाही थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार दल बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल से पुलिस ने गाड़ी में फंसी गोलियाँ बरामद की है,और अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने पीछा किया.थानाध्यक्ष के मुताबिक कुछ संधिग्ध को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
