मनरेगा में हो रही लापरवाही पर सदस्यों ने किया जमकर हंगामा

प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जलस देवी ने की.

By MANISH KUMAR | August 12, 2025 9:30 PM

मंसूरचक. प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जलस देवी ने की. बैठक शुरू होते ही मनरेगा में हो रही लापरवाही पर सभी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सदस्यों ने मनरेगा में हो रही गड़बड़ी की अविलंब जांच करवाने की मांग की. दूसरी तरफ समसा दो पंचायत के मुखिया मो इजहार अंसारी ने कहा कि जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तो हर पंचायत को जिम्मा दे दिया गया है, लेकिन उसे इतना जटिल कर दिया गया है कि रोज व रोज लाभार्थी पंचायत भवन पर पहुंच कर सिर पीटने लगते हैं. मुखिया ने कहा कि जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र को सुलभ बनाया जायें, ताकि ससमय लाभार्थी को दिया जा सके. उन्होंनें पेंशन योजना, बीपीएल सूची, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना पर विस्तृत ढंग से अपनी बातों को रखा. गोविन्दपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी ने भी मनरेगा के पदाधिकारी पर जम कर बरसते हुए कहा कि अगर गड़बड़ी में सुधार नहीं लाया गया तो सभी सदस्य अनिश्चितकालीन अनशन जैसी आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष कुमार, अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार राय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक सौरभ सुमन, मुखिया दिनेश कुमार राय, यासमीन खातून,हीरा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य वयोवृद्ध नेता चंद्रहास सिंह, मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन, पंसस रौशन लाल, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी इंद्रमोहन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है