मटिहानी विधायक ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का किया शुभारंभ

सदर प्रखंड के अमरौर किरतपुर पंचायत के सुशील नगर गांव में रविवार की शाम भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला का उद्घाटन मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया.

By MANISH KUMAR | August 17, 2025 9:16 PM

बेगूसराय. सदर प्रखंड के अमरौर किरतपुर पंचायत के सुशील नगर गांव में रविवार की शाम भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला का उद्घाटन मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. भगवान श्री कृष्ण के मंडप में पहुंचकर उन्होंने नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना भी किए. इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की अपील किया. विधायक ने कहा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं हमारी संस्कृति एवं जीवन पर बहुत कुछ सिखाती है. कहा हमारे घरों के बच्चे भी भगवान श्री कृष्णा के स्वरूप लगते है. मौके पर अमरौर पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर यादव ,वर्तमान मुखिया राकेश कुमार, महेंद्र साह,लालो महतो, दिनेश कुमार महतो, दर्शन कुमार पांडेय, विवेक कुमार, दिनेश पोद्दार, राम उदय महतो समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है