Begusarai News : सड़क सुरक्षा समिति ने ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर सुधारात्मक कार्यों का दिया निर्देश
कारगिल भवन में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी.
बेगूसराय. कारगिल भवन में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित और प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में विशेष रूप से एनएच-122 (पूर्ववर्ती एनएच-28) पर सड़क सुरक्षा सुधारात्मक उपायों, एनएच-333 ए (हीरा टोल से मुंगेर पुल तक) सड़क चौड़ीकरण और गोलंबर निर्माण, तथा एनएच-31 पर विद्युत व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई. इसके अलावा औंटा-सिमरिया छह लेन परियोजना के बाद बढ़े यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए आरओबी-209 निर्माण में तेजी लाने, राजेंद्र पुल से बीहट बाजार तक सर्विस लेन चौड़ीकरण, सिमरिया रोटरी प्वाइंट और चकिया थर्मल गुमटी के पास पुलिस चेकपोस्ट निर्माण और हाइटेंशन निष्क्रिय विद्युत खंभों को हटाने जैसे मुद्दों पर विचार किया गया. सड़क सुरक्षा दृष्टिकोण से जेल गेट से ट्रैफिक चौक तक सड़क को मोटरेबल बनाने, निर्माणाधीन स्थलों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मानव संसाधन बढ़ाने, प्रमुख चौराहों पर प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने, और राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे रंबल स्ट्रिप, साइनेज, सोलर ब्लिंकर और रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के उपायों की समीक्षा की गयी. मंत्री ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. बैठक में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
