कांवरियों के लिए बरौनी व सिमरिया होकर गुजरेंगी कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें
सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले 2025 में उमड़ने वाली अपार भीड़ को ध्यान में रखते हुए, सोनपुर मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली दो विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
बरौनी. सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले 2025 में उमड़ने वाली अपार भीड़ को ध्यान में रखते हुए, सोनपुर मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली दो विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस कदम से सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के आसपास के श्रद्धालुओं की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और समयबद्ध बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 05545/ 05546 रक्सौल- देवघर- रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (रक्सौल से प्रारंभ होकर यह ट्रेन सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, खुदीराम बोस पूसा, कर्पूरीग्राम, बछवारा, बरौनी जंक्शन, एवं दिनकर ग्राम सिमरिया होते हुए देवघर पहुंचेगी। (सप्ताह में तीन दिन) गाड़ी सं. 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 08 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 16.50 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 08 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को देवघर से 17.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 05597/ 05598 जयनगर, आसनसोल- जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (जयनगर से प्रारंभ होकर यह ट्रेन सोनपुर मंडल के दलसिंहसराय, बछवाड़ा, बरौनी जंक्शन, तिलरथ, बेगूसराय, साहेबपुरकमाल, एवं सबदलपुर होते हुए आसनसोल पहुंचेगी.(सप्ताह में तीन दिन) गाड़ी संख्या 05597 जयनगर- आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 08 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.05 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 05598 आसनसोल- जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 09 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.30 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी. सोनपुर मंडल यात्रियों की सुविधा और अपेक्षाओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए स्थानीय जनमानस की मांगों को प्राथमिकता दे रहा है. विशेष रूप से दलसिंहसराय स्टेशन क्षेत्र के यात्रियों द्वारा लंबे समय से विशेष सेवा की मांग की जा रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए इस मार्ग को शामिल किया गया है. इससे न केवल इस क्षेत्र के श्रद्धालुओं को सीधी और सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी. सोनपुर मंडल द्वारा इस विशेष ट्रेन सेवा से न केवल श्रद्धालुओं की संख्या को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जाएगा, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं श्रद्धा का भी सम्मान किया जाएगा. सोनपुर मंडल इस महापर्व में सहभागिता को गर्व का विषय मानता है. रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सेवा का लाभ लें एवं वैध टिकट लेकर यात्रा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
