जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में कई मुद्दों पर की गयी चर्चा
प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बैंक बाजार स्थित पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो के दरवाजे पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी.
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बैंक बाजार स्थित पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो के दरवाजे पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विवेक पटेल ने की. बैठक के दौरान जदयू के पर्यवेक्षक सह जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह,विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष पिंकी देवी व मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह उपस्थित थे. बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिसमें आगामी 22 अगस्त को सिमरिया सिक्स लेन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जायेगा. जिसमें बछवाड़ा विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी. आगामी 22 अगस्त को एनडीए कार्यकर्ताओं का विधान सभा स्तरीय सम्मेलन भगवानपुर प्रखंड के आगापुर में प्रस्तावित है, कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी व प्रदेश सचिव ने कहा कि आम लोगों की सुविधा को लेकर सिमरिया गंगा पर सिक्स लेन का पुल निर्माण किया गया. इस पुल का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विकास पुरूष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आगामी 22 अगस्त को किया जायेगा. इस उद्घाटन समारोह में बछवाड़ा विधान सभा के तीनों प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचना अनिवार्य है. इसके लिए पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर अपने कार्यकर्ताओं को जागरूक करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन भगवानपुर प्रखंड के आगापुर में रखा गया है,इस कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्या से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले, इसके लिए भी प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में तैयारी करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प लिया है कि आगामी विधानसभा सभा 2025 के चुनाव में बिहार में 225 सीट पर जीत दर्ज हो .इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर चुनाव की तैयारी करना है और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के साथ को मजबूत करने का काम करेंगे. मौके पर बैठक के दौरान विजय चौधरी, सिकंदर कुमार, सुधीर सिंह, सुरेश महतो, राजेश कुमार, श्रीराम राय, अजित कुमार, मो जमशेद, राहुल कुमार, बंदन पटेल, उदन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
