मुहर्रम में ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना है अनिवार्य : थानाध्यक्ष

आगामी छह जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व में मुसलमान भाइयों को ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.

By MANISH KUMAR | July 2, 2025 9:55 PM

खोदावंदपुर. आगामी छह जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व में मुसलमान भाइयों को ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बिना अनुमति लिये ताजिया जुलुस निकालने पर प्रतिबंध लगेगा. यह निर्देश बुधवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दिया. उन्होंने आठ बजे शाम तक मुहर्रम मेला का समापन कर देने का भी निर्देश दिया. उन्होंने ताजिया जुलूस में हथियार का प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी भी दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि ताजिया जुलुस के दौरान नशा का सेवन किये पाये जायेंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि ताजिया जुलुस की वीडियोग्राफी करवायी जायेगी. वहीं बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में आगामी 09 जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव को देखते हुए आपसी भाईचारा के साथ मुहर्रम का पर्व मनाने की अपील की. साथ ही ताजिया जुलुस में वालंटियर की तैनाती भी करने का निर्देश लाइसेंसधारियों को दिया. उन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण में ताजिया मिलन समारोह मनाने की भी बात कहीं. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि अंजली भारद्वाज, पूर्व मंत्री अशोक कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पंसस विनोद सहनी, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, पूर्व मुखिया रामपदारथ महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास भारती, सरपंच भोला पासवान, प्रखंड कॉग्रेस कमिटी अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन, समाजसेवी तरुण कुमार रौशन, लुकमान हकीम, अशोक साह, धर्मेन्द्र कुमार, मनीष सिंह, फिरोज अख्तर, रंजीत सिंह, शंकर यादव, मो रुस्तम उर्फ खुरो, मदन सहनी, अनिल कुमार, भाजपा नेता हरेराम सिंह, अवनीश कश्यप, रवीन्द्र कुमार, माले नेता अवधेश कुमार, मनसब इमाम सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

सत्य और असत्य के बीच संघर्ष व बलिदान का पर्व है मुहर्रम

नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र में 06 जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में बुधवार को हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने की.उन्होंने कहा कि यह पर्व सत्य और असत्य के बीच संघर्ष एवं बलिदान का पर्व है. इसे आपसी भाईचारा,प्रेम, मिल्लत,सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की.थाना क्षेत्र के विष्णुपुर, देवपुरा, समसा, रजाकपुर, नावकोठी, शेखपुरा, पीरनगर, वृन्दावन, पहसारा कुल नौ स्थान पर ताजिया एवं परंपरागत खेल तमाशा तथा जुलूस अखाड़ा निकाले जायेंगे. जुलूस के लश्करों को धारदार शस्त्र एवं औजार लेकर निकालने,डीजे बजाने पर प्रतिबंध होगा. लाईसेंस धारी खलीफा ताजिया जुलूस के नियंत्रण के लिए दस सदस्यीय कमेटी बनायेंगे. सभी सदस्यों का संपर्क नंबर एवं आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य होगा.उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई होगी.मौके पर सीओ सूरज कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार,सब इंस्पेक्टर उमाशंकर झा, मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार,पंसस रंजीत महंथ,सरपंच पंकज सिंह,मो आदम,महेश यादव,मुकेश सिंह,अनिल महतो, सुरेन्द्र पासवान, मो अकबर, मो हमीद, मो रहमत, रूखसाना खातुन, मो अमजद, सुभाकर मिश्रा मुक्तिनारायण सिंह, राजेन्द्र शर्मा, ललन गुप्ता, घूरन पासवान, सुरेश पासवान,मो इसराफिल, विश्वनाथ सिंह सहित दर्जनाधिक सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के सदस्य मौजूद थे.

बखरी थाने में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बखरी. बुधवार को आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बखरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने की. इसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में मुख्य रूप से मुहर्रम के अवसर पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के आम आवाम से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक के साथ मनाया जाना चाहिए.इसे मिलजुल कर व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ताजिया जुलूस निकालने के लिए संबंधित आयोजकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मौके पर एसआई पुष्पलता, शिवमुर्ती सिंह, अधिवक्ता गौरव कुमार, लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान,कांग्रेस नेता कमलेश कंचन, अली राज, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बीके राय, कैलाश सदा, महफूज साफी, मो समद, मो अरसद, मनटुन पासवान, ग्यासुद्दीन शाह, सिकंदर खान, संजय जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

शांतिपूर्वक मुहर्रम मनाने की अपील

मटिहानी. मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को मटिहानी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय ने कहा कि मटिहानी थाना क्षेत्र में सदियों से हिन्दू मुस्लिम मिलकर पर्व मनाते हैं.वहीं उपप्रमुख सुधांशु कुमार ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर पर्व मनाते हैं. मौके पर मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार, पूर्व सरपंच राजेंद्र चौधरी राजेश, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुरारी कुमार, अमानत शाह,सरपंच नूतन कुमारी, कांग्रेस पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, राजद नेता त्रिभुवन कुमार उर्फ पिंटू, जदयू नेता संजीव कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामानुज कुंवर, मो इस्राफील, मो मोखतार आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है