कार व लैपटॉप के लिए पीट-पीटकर पत्नी को घर से बाहर निकाला, केस दर्ज

वीरपुर निवासी एक सरकारी शिक्षक ने महज एक चार चक्का वाहन एवं लेपटॉप नहीं मिलने पर पीट-पीट कर अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया.

By MANISH KUMAR | October 4, 2025 10:03 PM

वीरपुर. वीरपुर निवासी एक सरकारी शिक्षक ने महज एक चार चक्का वाहन एवं लेपटॉप नहीं मिलने पर पीट-पीट कर अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया. इस संबंध में पीडिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इतना ही नहीं पत्नी के सामने ही घर पर एक लड़की से वीडियो कॉल कर नित्य-प्रतिदिन अश्लील बात किया करता था. वीडियो कॉल करने के दौरान ही अक्सर धमकी देते हुए कहता था कि हम दोनों के बीच में अगर तुम आई तो जिंदा जला दूंगा. गत 29 सितंबर 2025 को ससुर पशुपति साह के कहने पर मेरे पति राजकिशोर साह हल्ला नहीं करने के उद्देश्य से मेरे गले में साड़ी लपेटकर जान से मारने की पूरी कोशिश की. जिससे मेरा दम घुटने लगा और इसके बाद सन्नी साह,रोहित साह,रीता देवी,रामबाबू साह,पशुपति साह सभी लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर बेहोशी की हालात में बीच सड़क पर फेंक दिया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मेरे मायके पक्ष के लोगों ने तुरंत वीरपुर पहुंच कर बेहोशी की हालात में मुझे स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया.जहां हालात गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेगूसराय रेफर कर दिया. पीड़िता ने इस संबंध में स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगायी है.दर्ज एफआइआर में उन्होंने बताया है कि बीते 27 नवंबर 2024 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से शादी हुई थी.शादी के पांच दिनों के बाद से ही एक चार चक्के की गाड़ी व एक कीमती लेपटॉप की डिमांड कर शारीरिक व मानसिक चोट पहुंचाना शुरू किया. शादी के दौरान पांच लाख नगद रुपये व दर्जनों घरेलू सामान भी दिये गए थे.इतना ही नहीं उसके बाद भी मेरे नैहर के लोगों ने करीब दो लाख रुपए राजकिशोर साह को नेट बैंकिंग के तहत दिया था.इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष के लोगों ने बराबर कहा करता था कि दूसरे जगह शादी करने पर और अधिक दहेज मिलता यह कहकर मानसिक टॉर्चर करता था.अब सवाल यह उठता है कि सरकारी शिक्षक ही जब दहेज लोभी बनकर पत्नी के साथ ऐसा करेंगे तो समाज की दशा और दिशा कैसे बदलेगी.अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिरकार पीड़िता को कब तक स्थानीय पुलिस न्याय दिला पाएगी.थानाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस हरेक बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है