शराब माफियाओं की ‘नापाक करतूत’, बेगूसराय में कब्रगाह से बरामद हुई शराब की बोतलें..लोगों में रोष का माहौल

Bihar sharab Bandi: बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर इलाके में तस्करों ने कब्रगाह की जमीन के अंदर छिपाकर विदेशी शराब की बोतलें रखी थी और यहीं से शराब कारोबार का काला खेल धड़ल्ले से जारी था.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 15, 2022 4:33 PM

Bihar sharab Bandi: बिहार में कहने को तो बीते 6 साल से शराबबंदी लागू है. लेकिन जमीनी हकीकत किसी से छिपी हुई नहीं है. समय-समय पर शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस की कार्रवाई में कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जिसे देखकर सरकारी अफसर भी हैरान रह गए. कभी VIP गाड़ी, तो कभी ट्रकों के तहखाने में छिपाकर शराब तस्करी की तस्वीरें सामने आती रहती है. लेकिन इस बार बेगूसराय में शराब माफियाओं ने तस्करी के लिए ऐसे जगह को चिन्हित किया. जिसे देखकर हर कोई दंग है. दरअसल, यहां तस्करों ने कब्रिस्तान को शराब तस्करी का अड्डा बना दिया. स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को मामले की सूचना दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

कब्रगाह में छिपाकर रखी गयी थी शराब की बोतलें

मामला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर इलाके की है. यहां तस्करों ने कब्रगाह की जमीन के अंदर छिपाकर विदेशी शराब की बोतलें रखी थी और यहीं से शराब कारोबार का काला खेल धड़ल्ले से जारी था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कब्रगाह के आस-पास कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ था. बता दें कि यहां कुछ लोगों के द्वारा जमीन के अंदर विदेशी-देशी शराब की बोतलों के छिपाकर रखी गयी थी. जब मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो, लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उस स्थान की खुदाई कराई. जिसके बाद जमीन के अंदर से शराब की बोतलें निकली.

लोगों में रोष में माहौल

कब्रगाह में शराब तस्करी की खबरें सामने आने के बाद इलाके में रोष का माहौल है. लोगों ने कहा कि कब्रगाह एक पाक जगह है. ऐसी जगह पर नापाक हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे पाक जगह पर दोबारा ऐसा काम कतई नहीं हो, इसका ख्याल रखा जाए. अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब माफिया तस्करी के लिए अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं. कई बार पुलिस के सामने ऐसी तस्वीरें सामने आई है. जिसे देखकर पुलिस के वरीय अधिकारी तक दंग रह गए. लेकिन कब्रिस्तान जैसे पाक जगह पर शराब छिपाकर रखा जाना और बिक्री करने का मामला शायद पहली बार आया है.

Next Article

Exit mobile version