ट्रेन से आम की टोकरी में छिपाकर लायी जा रही शराब बरामद

बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन से मंगलवार को गाड़ी संख्या 63305 अप कटिहार-सोनपुर सवारी गाड़ी से आम की टोकरी में छुपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.

By MANISH KUMAR | July 9, 2025 10:10 PM

बलिया. बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन से मंगलवार को गाड़ी संख्या 63305 अप कटिहार-सोनपुर सवारी गाड़ी से आम की टोकरी में छुपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस संबंध में आरपीएफ के निरीक्षण सह पोस्ट कमाडंर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में आम की टोकरी में शराब छुपाकर लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस सूचना पर आरपीएफ बेगूसराय व जीआरपी बेगूसराय की संयुक्त टीम के द्वारा लखमिनियां स्टेशन पहुंचकर निगरानी किया जाने लगा. गाड़ी संख्या 63305 अप के समय 10.16 बजे लखमिनियां स्टेशन आगमन पर देखा गया कि एक आदमी ट्रेन से आम की टोकरी उतार कर प्लेटफार्म पर रख रहा है. संदेह होने पर उसे पकड़ा गया. जिसकी पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी रामजी केवट का पुत्र मुन्ना केवट के रूप में हुई है. उसके आम की टोकरियों को चेक किया गया तो 4 आम की टोकरी में आम के अंदर छुपा कर रखा हुआ 111 बोतल बीयर तथा 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जो सभी 58.500 लीटर है. जिसकी बाजार मूल्य 14970 रूपये आंकी गयी है. उन्होंने बताया कि धंधेबाज के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है