रेडक्रॉस भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित, शीघ्र होगा तैयार : डीएम
समाहरणालय परिसर में रेड क्रॉस स्थापना दिवस के मौके पर संस्थापक डॉ हेनरी के तैल चित्र पर डीएम तुषार सिंगला ने माल्यार्पण किया.
बेगूसराय. समाहरणालय परिसर में रेड क्रॉस स्थापना दिवस के मौके पर संस्थापक डॉ हेनरी के तैल चित्र पर डीएम तुषार सिंगला ने माल्यार्पण किया. साथ ही रेड क्रॉस का झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में रेड क्रॉस के सदस्य अच्छा काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने रेड क्रॉस भवन निर्माण के लिये जमीन चिन्हित कर लिया है. जल्द ही भवन बनने का काम शुरू किया जायेगा. इसके अलावा रेड क्रॉस हॉस्पिटल का निर्माण मनियप्पा में बरौनी रिफाइनरी के सहयोग से किया जायेगा. डीएम ने कहा कि जिले में आपदा, विपदा, महामारी आदि स्थिति में रेड क्रॉस के सदस्य बेहतर काम करते हैं. इसके अलावा बाढ़, सुखार एवं भीषण ठंड में भी आमलोगों को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा राहत पहुँचाने का काम किया जाता है. डीएम ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी में और भी सदस्य बढ़े, युवा इस कार्य में आये आये जिले के अन्य अनुमंडल के लोग भी शामिल हों, जिससे कि जिले में किसी प्रकार की आपदा होने पर आमलोगों को तुरंत सहायता पहुँचाया जा सके. इस मौके पर रेड क्रॉस जिला कार्यकारणी के सदस्य सह उपाध्यक्ष डॉ नलनी रंजन सिंह, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य डॉ कांतिमोहन सिंह, अशोक कुमार अमर, पंकज गुप्ता, डॉ धीरज शंडल्या, सरिता सुल्तानिया, डॉ मीरा सिंह, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, रोशन कुमार, सुमीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
