वृंदावन से आये कथाव्यास वेद प्रकाश शास्त्री जी महाराज का हुआ स्वागत

गुरुवार की देर शाम बरौनी जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या सात से अपने गंतव्य के लिए रवानगी भर रही ट्रेन संख्या 15203 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस में श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथाव्यास वेद प्रकाश शास्त्री जी महाराज का भव्य स्वागत सनातनी, समाजसेवियों व शिक्षाविदों की टोलियों ने किया.

By MANISH KUMAR | July 4, 2025 10:05 PM

बेगूसराय. गुरुवार की देर शाम बरौनी जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या सात से अपने गंतव्य के लिए रवानगी भर रही ट्रेन संख्या 15203 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस में श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथाव्यास वेद प्रकाश शास्त्री जी महाराज का भव्य स्वागत सनातनी, समाजसेवियों व शिक्षाविदों की टोलियों ने किया. स्थानीय समाजसेवी अजीत मिश्रा के नेतृत्व में संवेदक सह मानवाधिकार के जिला महामंत्री अविनाश कुमार, भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के पूर्व मीडिया प्रभारी डॉ केशव गांधी, रेल कोच रेस्तरां बरौनी के प्रबंधक भानू प्रताप सिंह, शिक्षक भूपेश कुमार, पत्रकार गौरवचंद्र गांधी सहित अन्य मौके पर उपस्थित सनातन प्रेमियों ने कथावाचक श्री शास्त्री का स्वागत करते हुए उनका आशीर्वचन लिए. जहां महाराज श्री शास्त्री ने महज बीस मिनट रुकने के दौरान सनातन धर्म की विशिष्टता और श्रीमद्भागवत कथा से संदर्भित महत्ता को परोसा. उन्होंने कहा श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ केवल वाणी से नहीं, बल्कि अत्यंत शुभ और पवित्र अनुष्ठानों से होता है, जो श्रोताओं और कथा वाचक दोनों को भावभूमि में स्थिर करते हैं. ये अनुष्ठान न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा को जाग्रत करते हैं, बल्कि कथा जिस स्थल पर होती है, उक्त स्थल को एक तीर्थ के रूप में परिवर्तित कर देती है. कथावाचक के सहयोगी संजय शास्त्री, चंद्रप्रकाश, अभिषेक शास्त्री, गौरी शंकर शास्त्री समस्त टीम का स्वागत स्थानीय सनातन प्रेमियों ने किया. समाजसेवी अजीत मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही बरौनी की धरती पर श्रीधाम वृंदावन के कथाव्यास वेद प्रकाश शास्त्री जी महाराज का व्यापक पैमाने पर कथा का आयोजन किए जाने की चेतना जागृत हुई है. जिसे युद्धस्तर से पहल कर कार्यक्रम को आयोजित की जाएगी. जिसकी रूप रेखा बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है