आरक्षण को धरातल पर उतार सामाजिक परिवर्तन की कर्पूरी ठाकुर ने रखा नींव : राजद

शहर के नौरंगा पुल स्थित डॉक्टर लोहिया कर्पूरी आश्रम सह राजद जिला कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर का 37वीं पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 10:31 PM

बेगूसराय.

शहर के नौरंगा पुल स्थित डॉक्टर लोहिया कर्पूरी आश्रम सह राजद जिला कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर का 37वीं पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता में मनाया गया. इस कार्यक्रम में महानगर राष्ट्रीय जनता दल एवं जिला राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभी उपस्थित पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जननायक के द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए. उनके बताए गये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि वंचित उपेक्षित, गरीब और पिछड़े समाज में समाजवादी चेतना और आरक्षण को धरातल पर उतार सामाजिक परिवर्तन की नींव रखने वाले तथा सार्वजनिक जीवन में सत्य, सरलता, सहजता और सदाचार के मार्गदर्शक महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी पुरोधा, कमजोर वर्गों के प्रबल पैरवीकार,सामाजिक जागरण के कर्पूरी ठाकुर प्रणेता थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश महासचिव श्री महादेव साह व महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो ने कहा कि वर्ष 1977 में कर्पूरी ठाकुर ने बिहार के वरिष्ठतम नेता सत्येंद्र नारायण सिन्हा से नेता पद का चुनाव जीता और दो बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री बने गरीबों के लिए कल्याणकारी कार्य किया. भारत रत्न जनरल कर्पूरी ठाकुर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया के अनुयाई थे. जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार में पिछड़ा वर्ग के लोगों की सरकारी नौकरी में आरक्षण का व्यवस्था लागू किए थे. इस अवसर पर राज्य परिषद सदस्य देवेंद्र प्रसाद यादव, महानगर अध्यक्ष शिवजी महतो, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बूटन साह, झुग्गी झोंपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जब्बार, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी, महानगर जिला उपाध्यक्ष धनिक लाल दास, महानगर जिला प्रवक्ता पवन गांधी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है