साहेबपुरकमाल में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कांवरिया की मौत
सनहा ढाला और राजा पेट्रोल पंप के बीच एनएच 31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक कांवरिया की मौत हो गई.
साहेबपुरकमाल. सनहा ढाला और राजा पेट्रोल पंप के बीच एनएच 31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक कांवरिया की मौत हो गई. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के सिंघौल थाना क्षेत्र के विनोदपुर लोदी डीह वार्ड 2 निवासी स्व सौदागर सहनी का 60 वर्षीय पुत्र लाल बिहारी सहनी के रूप में हुई है. गांव से ही भजन मंडली के साथ पैदल यात्रा करते हुये देवघर जा रहे थे. इसी दौरान सनहा और बखड्डा पेट्रोल पंप के बीच भजन गाते आगे बढ़ ही रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार ठोकर मारते हुए भाग निकला. मौके पर पहुंची थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि बेगूसराय के विनोदपुर गांव से कांवरिया की भजन मंडली टीम भजन गाते हुए पैदल ही देवघर जा रहा था.भजन मंडली टीम शुक्रवार की शाम सनहा पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे बढ़ने पर पीछे से तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन द्वारा लाल बिहारी सहनी को रौंदते तेजी से आगे भागते चला गया.दुर्घटना के बाद कांवरिया मंडली में अफरा तफरी मच गया और भजन कार्यक्रम को रोक दिया.सूचना मिलने पर थाना की पुलिस भी वहां पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर एन एच 31 पर कल्याणपुर कुरहा के बीच एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसकी पहचान फूल मलिक पंचायत के वार्ड 5 निवासी स्व लाल बहादुर यादव का 55 वर्षीय पुत्र सतीश यादव के रूप में हुई है.ग्रामीणों ने बताया कि सतीश सेन्ट्रिग मजदूर था जो कल्याणपुर में सेन्ट्रिंग का काम कर शुक्रवार की शाम में साइकिल से घर वापस जा रहा था तभी रास्ते में अज्ञात वाहन की ठोकर से वह घायल हो गया.रात में गुजर रहे पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पर सवार पुलिस कर्मी ने उसे उठाकर पहले पीएचसी लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ने बेगूसराय रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
