जेपी ने सार्वजनिक जीवन में अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रतिष्ठा की हासिल : अमरेंद्र
शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा बस ठहराव के गेट पर लोक नायक जयप्रकाश नारायण की 123 वीं जयंती मनाई गई.
बेगूसराय. शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा बस ठहराव के गेट पर लोक नायक जयप्रकाश नारायण की 123 वीं जयंती मनाई गई. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता व जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनमानस में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की अस्थाई विश्वास नेता और प्रतिष्ठा थी उन्होंने सार्वजनिक जीवन में अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रतिष्ठा हासिली की. जब देश में आपातकाल लागू हुआ और जनतांत्रिक अधिकारों को क्रूरता पूर्वक दमन किया जाने लगा तब छात्रों और युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा छात्रों और युवाओं के आग्रह पर बीमार रहते हुए भी जयप्रकाश बाबू ने छात्र आंदोलन का नेतृत्व स्वीकार किया था. इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण 20 वीं सदी में भारत के प्रमुख समाजवादी विचारक क्रांति दर्जी नेता समर्पित समाज कर्मी तथा विद्रोही स्वाधीनता सेनानी थे. उन्होंने कहा कि ऐसे महान विभूति की आकर्षक प्रतिमा नगर निगम की ओर से बस स्टैंड में लगाई जाएगी. इस अवसर पर नगर निगम के उप मेयर अनिता राय ने कहा कि जेपी के पीठ पर रोटी से कर खाने वाले उन्हें भूलते जा रहे हैं. इस अवसर पर दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जो हमारे समाज के धरोहर थे. इस अवसर पर महिला सेल सचिव सुनीता देवी, पुष्कर प्रसाद सिंह प्रत्यक्ष गवाह , उमेश राय वार्ड परिषद पवन शर्मा रोटी बैंक सहयोग समिति राजेंद्र महतो उपस्थित थे. इस मौके पर अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 12 अक्तूबर को राष्ट्रीय सम्मेलन जेपी सेनानी मुसल्लम पुर हाट पटना में 11 बजे दिन से सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय लेवल के हर राज्य के प्रतिनिधि लगभग 500 व्यक्तियों भाग लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गगन गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
