ज्वेलर्स दुकान से झोला में रखे डेढ़ लाख रुपये के जेवर की चोरी

प्रखंड के मंसूरचक फाटक चौक स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में शुक्रवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने सोने, चांदी के जेवर का झोला उठाकर भागने में सफल रहा.

By MANISH KUMAR | June 13, 2025 10:05 PM

मंसूरचक. प्रखंड के मंसूरचक फाटक चौक स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में शुक्रवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने सोने, चांदी के जेवर का झोला उठाकर भागने में सफल रहा. पीड़ित ज्वेलर्स दुकान के प्रोपराइटर गोपाल कुमार साह ने बताया कि दिन के करीब दस बजे दुकान खोल कर साफ-सफाई कर रहे थे. इसी क्रम में चोर गिरोह ने सोना, चांदी का झोला, लॉकर का चाबी लेकर भाग निकला. जिसे मैं या मेरा स्टाप नहीं देख सका. उन्होंने कहा कि जब दुकान साफ-सफाई कर झोला खोजा, तो झोला गायब मिला, जबकि झोला में रखे जेवरात अपने पास लाकर दुकान पर रखा था. उक्त घटना की खबर पाते ही थानाध्यक्ष अमितकांत घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है