कैशियर की मनमानी के खिलाफ यूको बैंक में जीविका दीदियों ने जड़ा ताला
गुरुवार को मुख्यालय स्थित युको बैंक वीरपुर पर जीविका दीदी ने पहुंचकर कैशियर की मनमानी के विरुद्ध हो हंगामा करते हुए ताला जड़ दिया.
वीरपुर. गुरुवार को मुख्यालय स्थित युको बैंक वीरपुर पर जीविका दीदी ने पहुंचकर कैशियर की मनमानी के विरुद्ध हो हंगामा करते हुए ताला जड़ दिया. जीविका सीएम पिंकी कुमारी ,रीता कुमारी, सूचिता कुमारी, जीविका दीदी की अध्यक्ष लीना कुमारी ने बताया है कि कैशियर कुमारी सिमी ने केवाइसी बैंक से बाहर करबाने,पेपर को काउंटर से बाहर फेंक देना या फार देना, नया खाता खुलवाने के लिए उपभोक्ताओं को महीनों भर बैंक में चक्कर लगाना,जमा ,निकासी फार्म को छुपा कर रखना और उपभोक्ताओं को नहीं होने की बातें कहना,संध्या तीनबजेश्र के बाद जमा, निकासी के लिए ग्राहक को लौटा देना आम बात है.जबकि नियमावली के अनुसार चार बजे तक लाइन लगे ग्राहक को लौटाना नहीं है. वर्षों पूर्व खाता धारकों को हस्ताक्षर नहीं मिलान होने आदि का आरोप बैंक केशियर कुमारी सीमी के उपर लगाया गया. इस संबध में प्रभारी बैंक प्रबधंक अमर दीप नायक ने बताया कि बराबर बैंक कैशियर सीमी कुमारी व सभी कर्मचारी को समझाते हैं कि ग्राहक मालिक हैं हम तो नौकर हैं, उनसे अच्छा व्यवहार करें तो हमे जान मरबा देने की धमकी देते मै भी भयभीत रहता हूँ. एक महिनो में करीब 70 लाख रूपये का लोन के रूप में मुहैया किया है. बैंक कैशियर कुमारी सीमी के विरुद्ध लिखित आवेदन जोनल कार्यालय बेगूसराय को दिया गया है. मौके पर थाने के पुअनि अजय कुमार यादव ने पहुंच कर जीविका दीदी को समझा बुझा कर मामला को शांत किया. लगभग एक घंटो के बाद बैंक का कार्य सूचारू रूप से चलने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
