जदयू की दो पंचायतों में बूथ कमेटी की बैठक आयोजित

प्रखंड जदयू की पंचायत स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कविता देवी आवास पर आयोजित की गई.

By MANISH KUMAR | July 3, 2025 9:49 PM

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड जदयू की पंचायत स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कविता देवी आवास पर आयोजित की गई. खांजहांपुर पंचायत मे बूथ कमिटी की बैठक पंचायत अध्यक्ष नवीन पंडित एवं श्रीपुर पंचायत में गणेश वर्मा ने की. बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्लाह ने किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सह चेरिया बरियारपुर विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल ने कहा की 2005 से पहले लोग शाम के बाद घर से बाहर नही निकलते थे. समाज मे बहुतेरे विवाद के साथ शिक्षा का बुरा हाल था. विद्यालय में पढाई नहीं होती थी. बच्चों के अनुपात में शिक्षक की घोर कमी थी. पहले इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं था. सड़के बदहाल थी. वर्ष 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब बिहार में नई सरकार बनी तो सर्व प्रथम कानून-व्यवस्था के साथ पुलिस की संख्या बढ़ाकर एक लाख 10 हजार हो गई. जिसे और बढ़ाकर 2 लाख 29 हजार करने के लिए तेजी से नियुक्ति की जा रही है. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा सरकार के द्वारा मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए वर्ष 2005 से पूर्व मदरसों की स्थिति बहुत ही खराब थी. मदरसा शिक्षकों को बहुत कम पैसा मिलता था. वर्ष 2006 से मदरसों का निबंधन किया गया. तथा उन्हें सरकारी मान्यता दी गई. मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन देना शुरू किया गया. किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विकाश कुशवाहा ने कहा मुख्यमंत्री ने वर्ष 2008 मे कृषि रोड मैप बनाकर कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों में विकास का काम किया है. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पंकज सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, संजय सिंह, राममनोहर सिंह, राजीव कुशवाहा सहित पंचायत के बूथ कमिटी एवं पंचायत कमिटी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है