जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

सड़क मार्ग से पटना से खगड़िया के अलौली जाने के क्रम में रविवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का बलिया के जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

By MANISH KUMAR | September 7, 2025 9:48 PM

बलिया. सड़क मार्ग से पटना से खगड़िया के अलौली जाने के क्रम में रविवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का बलिया के जदयू कार्यकर्ताओं ने जोड़दार स्वागत किया. जदयू नेता सुबोध कुमार के दर्जनों समर्थक एन एच 31 स्थित राहुल ढाबा के नजदीक फूल माला चादर एवं अंगवस्त्र से उनका स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने बलिया में बाढ़ की स्थति से मनीष कुमार वर्मा को अवगत कराया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने बलिया के दियारा में रिंग बांध की मांग की गयी है. मौके पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के जदयू जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, लोकगायक नीरज कुमार पाली, मो ऐनुल हक, बीस सूत्री सदस्य जयंत कुमार गुप्ता, सुनील महतो, पूर्व सरपंच सुभाष पासवान, चंद्र देव ठाकुर, सुरेन महतो, अंकित कुमार, कारे यादव, अमित यादव आदि मौजुद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है