Begusarai News : जदयू का सदस्यता अभियान शुरू, पहले दिन 100 लोग हुए शामिल
नावकोठी प्रखंड की पहसारा पूर्वी पंचायत में जनता दल यूनाइटेड के संगठन विस्तार को लेकर सोमवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी.
नावकोठी. प्रखंड की पहसारा पूर्वी पंचायत में जनता दल यूनाइटेड के संगठन विस्तार को लेकर सोमवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान का नेतृत्व जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुखिया अनिल महतो ने किया. उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय के निर्देश पर बिहार के सुशासन के संस्थापक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. अनिल महतो ने कहा कि पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक जदयू संगठन को मजबूत करने की दिशा में यह अभियान महत्वपूर्ण कदम है. सदस्यता अभियान को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पहसारा पूर्वी पंचायत में एक हजार लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान के पहले दिन सोमवार को 100 महिला और पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता लेने वालों में अशोक कुमार, छोटू कुमार, मुरारी कुमार, रविंद्र कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, ललन कुमार सहित कई पुरुष कार्यकर्ता शामिल रहे. वहीं महिलाओं में सरस्वती देवी, ज्योति कुमारी, अनिता कुमारी, विभा कुमारी, शारदा देवी, रिंकू कुमारी, ललिता देवी सहित अन्य महिलाओं ने जदयू की सदस्यता ली. जदयू नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में पंचायत के सभी वार्डों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. अभियान के माध्यम से सरकार की योजनाओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
