Begusarai News : जनसुराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह
मंसूरचक प्रखंड के साठा मंसूरचक में जनसुराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह सोलंकी ने की.
मंसूरचक. प्रखंड के साठा मंसूरचक में जनसुराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह सोलंकी ने की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेघड़ा अनुमंडल महासचिव सह प्रमंडल अभियान समिति सदस्य मो. इजहार अली ने कहा कि जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में शिक्षा, रोजगार, बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष जारी है. उन्होंने कहा कि बिहार के छात्र, युवा, किसान, मजदूर और महिलाएं प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अपने अधिकारों के लिए सड़क से संसद तक संघर्षरत हैं. मजहर अली ने बछवाड़ा प्रखंड के दियारा क्षेत्र में भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए शीघ्र भोजन, पानी, दवा और मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध कराने की मांग की. सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को मो. अकरम, मेराज, शहजादे, शैलेन्द्र सिंह दिवेश, आरिफ, उमेश सदा, महेश महतो, गणेश पासवान और सुधीर पासवान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए बिहार को बदलने के संकल्प को दोहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
