बाड़ा पंचायत में जनसुराज की नुक्कड़ सभा आयोजित

अपने बच्चों की समुचित शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था के लिए जन सुराज को समर्थन करें और उसके सूत्रधार प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करें.

By MANISH KUMAR | July 31, 2025 9:58 PM

खोदावंदपुर. अपने बच्चों की समुचित शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था के लिए जन सुराज को समर्थन करें और उसके सूत्रधार प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करें. यह बातें बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया व जनसुराज प्रदेश कमिटी सदस्य टिंकू राय ने कहीं. वे गुरुवार की शाम बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा की एनडीए की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 5 किलो मुफ्त अनाज का प्रलोभन देकर जनता का वोट ले लिया. नरेंद्र मोदी ने रोजगार देने का अपना वादा पूरा नहीं किया, जबकि महागठबंधन के नायक लालू प्रसाद यादव ने बिहार को गर्त में मिला दिया. उन्होंने शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं की. लालू प्रसाद ने केवल अपने परिवार का विकास किया. श्री राय ने कहा कि जन सुराज के सत्ता में आने पर सभी जन समस्याओं का निदान किया जायेगा. बेरोजगारों को रोजी रोटी के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा. इस नुककड़ सभा को बिहार बदलाव सभा प्रभारी संजय गौतम, जेएसपी नेता रवि रौशन, मोहम्मद लुकमान हकीम, भोला पासवान, सोहन यादव, प्रमोद यादव, प्रो सुरेश यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है