मुहर्रम में ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य

अगामी सप्ताह में होने वाला मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सोमवार की शाम रविवार को सीओ तेघड़ा रवि रंजन एवं थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह की उपस्थिति में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | July 1, 2025 10:06 PM

बरौनी. अगामी सप्ताह में होने वाला मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सोमवार की शाम रविवार को सीओ तेघड़ा रवि रंजन एवं थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह की उपस्थिति में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी से शांतिपूर्ण माहौल में प्रेम, भाईचारा के साथ मुहर्रम पर्व मनाने का अपील किया. उन्होंने कहा ताजिया जुलूस निकाले जाने को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. साथ ही उन्होंने कहा जुलूस के दौरान डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, किसी प्रकार के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला गीत, अश्लील गीत, ताजिया जुलूस के दौरान हथियार प्रदर्शन गैर कानूनी माना जायेगा और ऐसा करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जायेंगे. पर्व के दौरान सोसल मीडिया पर पर पैनी नजर रखी जाएगी. सभी ताजिया जुलूस निकालने वाले कमेटी को अपने सदस्यों के पहचान को लेकर अधार कार्ड और फोटो थाना में जमा करना होगा. सीओ तेघड़ा रवि रंजन ने कहा लाइसेंस के मुताबिक निर्धारित रूट और समय पर ताजिया जुलूस निकाले जायेंगे. वहीं इस मुहर्रम पर्व के दौरान सभी संवेदनशील जगहों पर महिला पुरूष पुलिस बल की तैनाती रहेगी साथ ही मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस की गश्ती रहेगी. टाइगर मोबाइल एवं पुलिस पदाधिकारी के निगरानी में ताजिया जुलूस निकाला जाएगा. जिसकी ड्रोन कैमरा से भी निगहबानी होगी. मौके पर कांग्रेस नेता सुबोध सिंह, संजय सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, वार्ड पार्षद आलोक कुमार, मंडल अध्यक्ष कुंदन पोद्दार, मिराज अख्तर दाना सहित दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद थे.

शांति समिति की बैठक में ताजिया जुलूस के समय का ख्याल रखने कर दिया गया निर्देश

बलिया. थाना परिसर में मंगलवार को आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने की. बैठक को संबोधित करते हुये डीएसपी नेहा कुमारी ने कहा की ताजिया जुलूस के दौरान सभी अखाड़ों के संचालकों को समय का ख्याल रखना होगा. डीएसपी ने कहा कि जुलूस के दौरान विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही पुलिस गश्त भी तेज रहेगी. लोगों को अफवाहों से बचने की भी सलाह दी गयी. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने कहा कि निश्चित रूट पर ही ताजिया जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में सीओ रवि कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो जमालुद्दीन, भाजपा नेता राकेश रोशन उर्फ मुन्ना, नगर अध्यक्ष कुंदन किशोर रस्तोगी, अरुण महतो, मो जावेद अख्तर, फैजुर रहमान, मृत्युंजय कुमार, मो अब्दुल्ला, मुखिया कुमारेश यादव सहित कई अखाड़ों के संचालक मौजूद थे.

मंसूरचक में शांति समिति के सदस्यों की हुई बैठक

मंसूरचक. प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मंगलवार काे मंसूरचक थाना परिसर में अपर थानाध्यक्ष कविता कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई . बैठक में सीओ सुमित कुमार ने कहा कि मोहर्रम के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा सभी अखाड़ा अपने निर्धारित समय का पालन करेंगे पूर्ण नशा बंदी रखने आदि का निर्देश के साथ ही अफवाह, बहकावे में नहीं आने को कहा गया. बैठक को भोला शर्मा, सत्यनारायण महतो, प्रखंड प्रमुख जलस देवी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मो इजहार अंसारी, उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह, मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन, मो कासीमुद्दीन, शिवकुमार चौधरी, धर्मेंद्र रजक अन्य ने संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण के साथ मुहर्रम मनाने की बात कही.

डंडारी में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश

डंडारी. थाना परिसर डंडारी में मंगलवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद की उपस्थिति में आयोजित हुई. बैठक में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो.अहसन, सीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार, एसआई शंकर कुमार सिंह, एएसआई अभयानंद सिंह, पंसस अभिषेक कुमार, शनिचर रजक, मुखिया अमरजीत सहनी आदित्यराज वर्मा, इन्द्रदेव राय , पूर्व सरपंच रामबालक सहनी, राजाराम यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेश तांती के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, ताजिया जुलूस समिति के सदस्य शामिल हुए.

भगवानपुर में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील

भगवानपुर. मनरेगा भवन के सभागार में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष चंदन कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुहर्रम पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगे गये. थानाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य है. मुहर्रम पर्व में असमाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी, डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने उक्त पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष पिंकी देवी, सदस्य मोहम्मद गालिब, मुखिया प्रतिनिधि उपेन्द्र सहनी, शिव नारायण सुमन, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मो बसर, पंसस प्रतिनिधि राम कुमार ठाकुर, पंसस आनंद कांत चौधरी, रंजन कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है