जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक : सर्वेश कुमार
गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बेगूसराय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ किया गया.
बेगूसराय. गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बेगूसराय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वजारोहण से हुई. जिसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरभंगा स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है. योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने पर ही सफलता मिलेगी. कार्यक्रम समन्वयक प्रो मुरारी कुमार ने तकनीकी विकास के महत्व पर चर्चा की. प्रो विवेक कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक चेतना के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. मौके पर एमसीए, एमबीए और बीसीए के छात्रों द्वारा नृत्य, गीत, भाषण और विशेष ऑपरेशन सिन्दूर नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रो ऋषभ कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
