आइपीएस साक्षी कुमारी बनीं बलिया की डीएसपी

आइपीएस अधिकारी साक्षी कुमारी को गुरुवार को गृह विभाग बिहार सरकार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के पद पर पदस्थापित किया गया है.

By MANISH KUMAR | August 7, 2025 9:06 PM

बलिया. आइपीएस अधिकारी साक्षी कुमारी को गुरुवार को गृह विभाग बिहार सरकार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के पद पर पदस्थापित किया गया है. बताते चलें कि इससे पहले आइपीएस अधिकारी साक्षी कुमारी बलिया थानाध्यक्ष के पद पर भी तीन माह तक कार्यरत थी. डीएसपी नेहा कुमारी के मातृत्व अवकाश पर चले जाने के बाद यातायात पुलिस उपाधीक्षक को बलिया डीएसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. आइपीएस साक्षी कुमारी के बलिया डीएसपी के पद पर पदस्थापित होने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. वहीं शराब माफियाओं एवं अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है